रांची, जुलाई 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले की बेटी रूपम सोनाली ने 11वीं-13वीं संयुक्त जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में रूपम को संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रूपम सोनाली ने कहा कि सफलता की राह कभी आसान नहीं होती, लेकिन सच्ची लगन, सही समय प्रबंधन और मानसिक दृढ़ता से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई कभी घड़ी देखकर न करें, दो घंटे ही पढ़ें लेकिन ऐसा पढ़ें कि बीस वर्षों तक याद रहे। पढ़ाई को बोझ नहीं, आनंद मानें। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने...