जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के समुदायों को जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में हो रही दिक्कतों को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि पासी, कालिंदी, दुसाध, शौणिडक (सुढ़ी), बाउरी, केंद्रीय मुखी, तेली साहू, तुरी समेत कई समाजों के लोग प्रमाण पत्र बनवाने में गंभीर परेशानी झेल रहे हैं। विधायक ने बताया कि ये समुदाय कई पीढ़ियों से झारखंड में निवासरत हैं और राज्य के मूलवासी होने के बावजूद अधिकांश भूमिहीन हैं। वर्तमान में खतियान की अनिवार्यता के कारण हजारों लोग जाति प्रमाण पत्र से वंचित हैं। इसका असर बच्चों के दाखिले, छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों और आरक्षण सहित योजनाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्थानीय मुखिया या समाज के प्रतिनिध...