नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक नया बिहार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई के लिए किसी बिहारी को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वह नवादा के आईटीआई मैदान में नवादा विधानसभा के प्रत्याशी कौशल यादव के लिए मतदाताओं से वोट मांगने आए थे। उन्होंने शनिवार को जिले के सभी पांच विधानसभाओं के कुल पांच जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान जनता से राजद को जिताने और नया बिहार बनाने के लिए एक-एक वोट राजद को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से केवल सरकार ही नहीं बनाना है, बल्कि बिहार और नवादा को भी बनाने है। नवादा की सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। आप लोग गोलबंद और एकजुट होकर के वोट दें, मैं 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर माई...