गोरखपुर, नवम्बर 13 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जेपी इंटर कॉलेज में पढ़ने गया 10वीं का छात्र स्कूल से घर नहीं लौटा। परिजनों की खोजबीन के बाद दादी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के टोला लालपुर निवासी राजदेई देवी ने बताया कि उनका 16 वर्षीय नाती अमन प्रजापति 11 नवंबर को रोज की तरह जेपी इंटर कॉलेज पढ़ने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...