हाथरस, सितम्बर 18 -- हाथरस। मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई करने वाली मुस्कान पढ़ाई में काफी होनहार थी। वह इंजीनियर बनना चाहती थी,लेकिन बुधवार को मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवार के लोग मथुरा पहुंच गए। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव बुर्ज नौजी निवासी दिनेश हाल में कस्बा सहपऊ में रहते है। उनकी तीन बेटी हैं, जिनमें 22 वर्षीय मुस्कान चौधरी दूसरे नंबर की है। उसका एक भाई भी है। मुस्कान चौधरी मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय से बीटेक तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। यहीं पर वह पीजी में रहती थी। उसके पिता कस्बे में खल चुनी की दुकान करते हैं और किसान हैं। बाबा जसवंत सिंह पुलिस से रिटायर दरोगा हैं। परिवार के लोगों को मुस्कान पर काफी गर्व था, क्योंकि वह पढ़ाई में काफी होनहार थी। मंगलवार क...