हाथरस, दिसम्बर 24 -- पढ़ने गई दसवीं की छात्रा लापता, मुकदमा दर्ज हाथरस। घर से स्कूल गई दसवीं की छात्रा लापता हो गई है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव निवसी 16 साल की किशोरी मेंडू स्थित एक इंटर कॉलेज में दसवीं की पढ़ाई कर रही है। वह दो दिन पहले सुबह घर से स्कूल पढ़ने के लिए आई, लेकिन देरशाम तक घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...