हाथरस, सितम्बर 20 -- पढ़ने गई किशोरी को बहला कर ले गया अज्ञात युवक -(A) पढ़ने गई किशोरी को बहला कर ले गया अज्ञात युवक - कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी हाथरस। सासनी क्षेत्र के एक गांव से पढ़ने गई किशारी घर वापस नहीं लौटीर है। किशोरी को अज्ञात बहला कर ले गया है। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली सासनी के एक गांव निवासी 17 साल किशोरी की किशोरी सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से पढ़ने के लिए दूसरे गांव में गई थी। लेकिन वह दोपहर तक भी घर वापस नहीं आई। काफी तलाश करने पर भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा। किशोरी की मां का आरोप है कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात लड़का बहला फुसला कर ले गया है। तहरीर के आधार पर...