हाथरस, मई 16 -- पडोसी ने कर्ज चुकाने पर किया था बच्चे का अपहरण -गैंग के संपर्क में आने के बाद रची अपहरण की कहानी -मोनू की सास के संपर्क में आये गैंग के कुछ सदस्य हाथरस,कार्यालय संवाददाता। अपहरणकर्ता मोनू पाठक कर्ज में डूबा था। उसने अपना कर्ज चुकान के लिए अपने ही पड़ोसी के बालक को बेचने की योजना बना ली। उसने अपनी सास के संपर्क में आये गैंग से संपर्क साधा और अपहरण को अंजाम दे डाला। मोनू पाठक निवासी विजय नगर काफी समय से कर्ज में डूबा है। उसने अपना कर्ज चुकान के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपहरण की पूरी योजना बना ली। पुलिस की माने तो गाजियाबाद में मोनू की ससुराल है। उसकी सास के संपर्क में आन्ध्रप्रदेश के गैंग के कुछ सदस्य आ गये। सास के बताये अनुसार मोनू ने उस गैंग के लोगों से संपर्क कर लिया। बच्चे की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये तय हुई। सबकुछ फाइ...