नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 9 विकेट से धूल चटाई। आरसीबी ने जयपुर के मैदान पर 173 रनों का लक्ष्य 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान खास कारनामा अंजाम दिया। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी में 15 साल से चला आ रहा एक सूखा समाप्त कर डाला है। दरअसल, पडिक्कल आईपीएल में आरसीबी की ओर से एक हजार रन कंप्लीट करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनक अलावा यह कमाल केवल कोहली ही कर सके हैं। कोहली ने साल 2011 में आरसीबी के लिए एक हजार रन पूरे किए थे। वह ...