सीवान, जून 9 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली गांव के काली मंदिर के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यह यज्ञ आगामी 15 जून तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कथा, झांकी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा। कलश यात्रा की अगुवाई आचार्यजनों की देखरेख में विधि विधान से की गई। यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई और फलपुरा से होते हुवे सरौती के पोखरा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गई। इसके बाद यात्रा पेगवारा , बरियारपुर पड़ौली के टोला गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 2100 कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। हाथी, घोड़...