भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 24 फरवरी की सुबह से एयरपोर्ट से एक किमी पहले वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। पीएम की सभा की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने चारों दिशाओें से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था तय कर दी है। करीब 11 हजार गाड़ियों के बाहर से आने की संभावना है। इसके लिए 27 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। जहां 3,500 बड़ी बसें एवं 7,500 छोटी चारपहिया गाड़ियां खड़ी हो सकती है। इसके अलावा वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा परिसर में ही बनाया गया है। ............... पूरब दिशा की गाड़ियां यहां रुकेगी : उच्च विद्यालय बहादुरपुर, जीरोमाइल स्थित सिल्क मिल परिसर, जीरोमाइल में मजार के पास सिल्क मिल के सामने, ट्रिपल आईटी सबौर परिसर। पश्चिम दिशा की गाड़ियां यहां रुकेगी : सैंडिस मैदान, बरारी हाईस्कूल क...