अमरोहा, जुलाई 19 -- गजरौला। पड़ोस में सब्जी देने गई युवती के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। शुक्रवार को पीड़िता की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती दो दिन पहले अपने पड़ोस में सब्जी देने गई थी। आरोप है कि उस घर में रिश्तेदार एक युवक आया हुआ था, जो घर में अकेला था। आरोप है कि उसने युवती को देख छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध जताते हुए युवती ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...