बदायूं, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन के दिन इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में दर्जनभर बाइकों पर सवार युवक गली-गली में हुड़दंग मचाते, गाली-गलौच करते और अपना रुतबा दिखाते हुए घूम रहे थे। उनके इस व्यवहार को देखकर बच्चे और महिलाएं सहम गए। गांव में भीड़भाड़ वाली जगह सड़क पर बाइक खड़ी करके वे ग्रामीणों को चुनौती देने लगे। इस पर कुछ समझदार लोगों ने उन्हें वहां से समझाकर जाने को कहा, लेकिन वे युवा जोश में थे। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही दंगाई भाग निकले, लेकिन उनकी दो बाइक गांव में ही पड़ी मिलीं। युवकों के गढ़ीखानपुर, मौहसमपुर और सादातपुर नाचनी गांव के होने की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...