बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता पड़ोस में लड़की की शादी कार्यक्रम से परिवार देर रात घर लौटा तो मुख्य गेट, कमरे, संदूक के ताले के साथ अलमारी का लॉक भी टूटा और सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोर जेवर और नकदी उठा ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। बिंसडा थानाक्षेत्र के डभनी गांव के कछियापुरवा निवासी देवनारायण कुशवाहा के मुताबिक, पड़ोस में लड़की की शादी थी। घर के सभी सदस्य ताला बन्द करके शादी समारोह में शामिल थे। रात करीब तीन बजे कार्यक्रम से वापस आये तो मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था। उसमें लगा ताला टूटा था। अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का लॉक भी टूटा था। उसमें रखा चांदी का बिछुवा, पायल, सोने की तीन जंजीर, कान के झुमके, दो अंगूठी, सलाई और 10 हजार रुपये नकद गायब थे। कमरे में रखे सन्दूख का भी ताला टूटा था...