मुंगेर, फरवरी 15 -- असरगंज। निज संवाददाता मोटी रकम हड़पने की नीयत से अपहरण करने मामले में थाना पुलिस ने अमैया पंचायत अंतर्गत बैजलपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर मुंगेर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम कुमार से पैसे के लेनदेन संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय एवं अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक नेहा कुमारी ने विभिन्न बिंदुओं पर लंबी पूछताछ की गई। अमैया पंचायत अंतर्गत बैजलपुर गांव निवासी अभिनंदन कुमार ने बीते सितंबर महीने में अपनी पत्नी चांदनी कुमारी का अपहरण करने की घटना को लेकर असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बैजलपुर गांव के सत्यम कुमार पर 40 लाख रुपए हड़पने की नियत से अपहरण काआरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं बैंक से लेनदेन सहित अन्य बिंदुओं पर ग...