गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर क्षेत्र के घोसीपुरवा में हुई मां-बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले जीजा-बहनोई समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके अलावा मकान का एग्रीमेंट तैयार कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर के किराएदार को भी पूछताछ के लिए उठाया गया है। जांच टीम अब पारिवारिक विवाद, पुरानी रंजिश और बाहरी हमलावरों समेत संभावित एंगल पर एक साथ काम कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही, किसी तरह का तनाव या किसी संदिग्ध हरकत की जानकारी कॉलोनीवासियों से ली जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्यारा घर की गतिविधियों से वाकिफ हो सकता ...