बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव में पड़ोसी विवाद पर एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। रोशन पुत्र जलीस ने थाना में तहरीर देकर बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को उनकी छत और पड़ोसी मुसब्बर पुत्र रिफाकत की छत आपस में लगी हुई थी। घर पर ग्यारहवीं का कार्यक्रम चल रहा था और छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों के बीच मामूली झगड़ा हुआ। इसी बात को लेकर मुसब्बर, आकिल पुत्र राहत, आमिल पुत्र राहत, शेकू पुत्र राहत, अयान पुत्र मुसब्बर और बन्टी ने मिलकर रोशन के परिवार पर हमला किया। पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर के आधार पर इन छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान रोशन के भाई फरमान पर ईंट से हमला किया गया। जब परिवार ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी और तमंचे की बट से हमला कर दिया। इस हमले ...