संभल, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी नई बस्ती में मंगलवार की देर शाम दो पड़ोसियों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद इतना गंभीर हो गया कि मामला सीधे पुलिस तक पहुंचा और एक दंपत्ति के खिलाफ दलित उत्पीड़न अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पीड़ित शिवम पुत्र होरीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी महेश शर्मा और उनकी पत्नी ममता से मंगलवार शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि कहासुनी के दौरान दंपत्ति ने शिवम और उसकी बहन डॉली के साथ गाली-गलौज की तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया। इतना ही नहीं, आरोप है कि दंपत्ति ने भाई-बहन के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महेश शर्मा और उनकी पत्नी ममता के खिलाफ दलित उत्पीड़न कानून (SC/ST ...