नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि पलूशन की समस्या के लिए सिर्फ दिल्ली जिम्मेदार नहीं है, बल्कि इसमें पड़ोसी राज्यों के मौसम और हालात की भी बड़ी भूमिका हैं। उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर आधे-अधूरे उपाय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार प्रदूषण को लेकर ठोस और गंभीर कार्रवाई की जा रही है। आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर पड़ोसी राज्यों के साथ लगातार बातचीत कर रही है ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। धूल नियंत्रण, सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने जैसे कदमों पर बीजेपी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। यह भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर प्रदूषण कम और ऑटो रिक्शा में ज्यादा क्यों? नई स्टडी ने ...