संभल, नवम्बर 23 -- थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। आरोप है कि पड़ोसी गांव का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। यह घटना 19 दिसंबर की देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। किशोरी अमरोहा के जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 10वीं की छात्रा है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री रात के समय घर से गायब मिली। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चला। पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव का युवक उसे बहका कर साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि युवक और किशोरी अलग-अलग समुदाय से हैं, जिससे मामले को लेकर तनाव की स्थिति भी बन सकती है। पुलिस ने शिका...