हापुड़, मई 16 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के रहने वाले युवक ने युवती को अपने घर ले गया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 12 मई की शाम को पुत्री घर पर अकेली थी। पड़ोस में रहने वाला शिवम उर्फ महरू पुत्री को पकड़ कर अपने घर ले गया था। जहां उसने पुत्री के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी शिवम को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...