प्रयागराज, अगस्त 19 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थानाक्षेत्र में एक युवक पड़ोस की 15 वर्षीय किशोरी से संबंध बनाता रहा। इसका भेद तब खुला जब किशोरी पांच माह की गर्भवती हो गई। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। किशोरी के पिता ने बताया वह अक्सर मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है और उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक उसकी नाबालिग बेटी के साथ आए दिन कुकृत्य कर रहा था। आरोपी ने लड़की को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बेटी में शारीरिक बदलाव होने पर उसे शक हुआ। पूछने पर बेटी ने सारा मामला बताया। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...