गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- मुरादनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री रविवार शाम को पड़ोसी के मकान की छत पर बदहवास हालत में पड़ी मिली। परिजनों किशोरी को घर पर ले गए। हालत सामान्य होने पर परिजनों ने जब उससे पूछा तो वह रोने लगी। किशोरी ने परिजनों को बताया कि कैफे वाले अंकल उनको बुलाकर अपने साथ मकान की छत पर ले गए। आरोप है कि वहां लेकर आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की और कहा कि यदि यह बात किसी को बताई जो परिवार को जान से मार दूंगा। सोमवार को परिजन मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसीपी मसूरी सर...