बुलंदशहर, अगस्त 28 -- - किशोरी पर निकाह करने का बना रहा दबाव, भाई की हत्या करने की धमकी - नगर कोतवाली में पीड़ित किशोरी की मां ने आरोपी युवक एवं उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई बुलंदशहर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद में पड़ौसी युवक ने एक किशोरी के साथ अपने फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए। आरोप है कि आरोपी द्वारा किशोरी पर निकाह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। निकाह करने से इंकार करने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने और भाई की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला फैसलाबाद क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17वर्षीय पुत्री को पड़ौस में रहने वाले युवक सुहैल ने बुरी तरह परेशान कर रखा है। उसकी पुत्री के रिश्ते की बात भी चल रही ह...