फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- चौडगरा। मलवां के जैतीखेड़ा की एक युवती ने बिंदकी सीओ को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पूर्व खेत से स्कूटी द्वारा घर वापस जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी सामने से बाइक लगाकर रोक लिया। अनावश्यक बात करते हुए गाली गलौज की। आरोप लगाया कि गलत नियत से पकड़ लिया, विरोध किया तो मारपीट पर अमादा हो गया। पीआरवी को सूचना दी गई थी। सीओ प्रगति यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...