हाथरस, सितम्बर 7 -- -महिला ने प्रेमी संग मिलकर बच्ची को मौत के घाट उतारा था -घर से 25 मीटर दूर बच्ची को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया था सिकंदराराऊ, हाथरस, संवाददाता। पांच दिन पहले सिकंदराराऊ के गांव मऊ में छह साल की मासूम की हत्या उसकी ताई ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस की जांच में शनिवार को सामने आया कि बच्ची ने महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। ऐसे में महिला और नाबालिग ने गला दबाकर बच्ची की हत्या की और शव को बोरे में बंद करके शव को घर से पच्चीस मीटर दूर कुएं में फेंक दिया। गांव म‌ऊ में 6 वर्षीय दलित बालिका अन्नया का शव तीन मई को गांव में ही कुएं में बंद बोरे में मिला था। बच्ची के पिता ने हत्या का शक अपनी सगी भाभी पर जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शन...