नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री 45 वर्षीय अनुपमा उर्फ सीता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने उसके ही पड़ोसी रहे युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चा नहीं हो रहा था तो उसके साथ संबंध बनाती थी। लंबे समय से जबरिया ऐसा कर रही थी। युवक की शादी के बाद भी संबंध बनाने के लिए दबाव डालती थी। युवक मुहल्ले से दूर जाकर रहने लगा तब भी ब्लैकमेल करने लगी और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती। कई बार संबंध बनाने के एवज में पैसे भी दिए। लगातार दबाव से परेशान युवक ने अपनी पत्नी को भी इस बारे में बता दिया। इसके बाद पति-पत्नी ने महिला की हत्या की खौफनाक साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोप...