देहरादून, सितम्बर 15 -- राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप पीड़ित परिवार के पड़ोसी पर है। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में किराये पर रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती हैं। कहा कि पत्नी रात करीब तीन बजे बाथरूम के लिए कमरे से उठकर बाहर गई। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोप है कि इसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- 11 साल पुराना नन्ही परी केस, अख्तर SC से बरी; परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनीघर में घुसकर ...