रुद्रपुर, मई 20 -- सितारगंज, संवाददाता। एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर अपने 20-25 हथियारबंद समर्थकों के साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस ने छह नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मारपीट में पांच लोग चोटिल हुए। सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम खैराना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 19 मई को वह घर के पास पड़ोस में रहने वाला कश्मीर सिंह, कश्मीर की पत्नी गुरमीतो कौर, उसका बेटा निशान सिंह, निशान की पत्नी, कश्मीर सिंह का भतीजा चन्नू और उसकी पत्नी ज्ञानो कौर 20-25 हथियारबंद लोगों के साथ उसके घर पर आ गए। घर का गेट का तोड़ने की कोशिश की। कुछ व्यक्ति दीवार कूदकर अन्दर आये और उसकी मां प्रीतम कौर, नौ माह की गर्भवती पत्नी अमनदीप कौर को लाठी डंडों से पीटने लगे। छोटे बच्चों के साथ मारपीट की। जिसमें परिवार के सभी लोग चोटिल...