कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ विशाल ने बताया कि पड़ोसी अनूप सिंह ने उसका जीना दूभर कर दिया है। आए दिन वह पिपरी इलाके के मकदूमपुर चौराहे पर मिलकर गाली-गलौज करता है। बेल्ट से पिटाई भी कर चुका है। पीड़ित की मानें तो बुधवार को भी आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...