रांची, सितम्बर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर बड़ा खटाल निवासी चंदा कुमारी ने झुलन राय, नैना देवी, रंजन राय, रोशन राय, रजत कुमार, भीम यादव और रीमा देवी पर गाली-गलौज कर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। चंदा देवी ने सभी आरोपियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि उनके पड़ोसी झुलन उसकी पत्नी समेत अन्य आरोपी 13 सितंबर की रात उनके घर पर हमला कर दिया। उनके ससुर को पीटा। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनकी साड़ी खींच दी। सभी आरोपी नशे में धुत थे। 14 सितंबर को भी आरोपियों ने उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...