मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने और गले से सोने की चेन व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया है। उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया है, जिसमें पड़ोसी अशोक कुमार और अभिषेक रंजन उर्फ डिंपलू के अलावे आशा देवी समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। पीड़ित बीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना 29 जुलाई की शाम करीब चार बजे की है। वह जमीन और मकान में मरम्मत का काम करवा रहा था। इसी बीच पड़ोसी आरोपितों ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने घर से बंदूक निकाल कर लाया और उसका भय दिखाकर सड़क पर ही गला दबाने लगा। इस दौरान मारपीट करते हुए जेब से मोबाइल फोन और गले से सोने की चेन छीन ली...