नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर गामा-2 में रहने वाली महिला ने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में उनके और पड़ोसी के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने हमला किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीटा दो कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर गामा-2 में मीनाक्षी परिवार के साथ रहती है। मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की सुबह अपने घर के बाहर फूल तोड़ रही थीं। इसी बीच पड़ोसी कविंद्र वहां से निकलकर जा रहा था। पुरानी रंजिश के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद कविंद्र ने उनके साथ मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूर्व में दोनों के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद से दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा है। इस झगड़े के चलते महिला के सा...