नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दस्तमपुर गांव में महिला परिवार के साथ रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को घर में अकेली थी। वह भोजन बना रही थी। इसी बीच छत के रास्ते पड़ोसी हरिया उनके घर में घुस आया और उसको अकेली पाकर छेड़छाड़ करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की। महिला ने शोर मचाया तो वह धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी हरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी...