कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि 28 सितम्बर को वह घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे। इस दौरान पड़ोसी युवक शराब के नशे में धुत होकर आया और दरवाजे पर खड़े होकर अश्लील गाना गाने लगा। उसने युवती से अश्लील बातें भी कीं। पीड़िता ने उस दौरान खुद को घर के भीतर कैद कर किसी तरह जान बचाई। परिजनों के आने पर पुलिस को तहरीर दिया। थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...