फतेहपुर, नवम्बर 22 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में पड़ोसी महिला पर चोरी का आरोप लगा है। उर्मिला पत्नी सुरेश ने बताया कि 18 नवंबर को वह रिश्तेदारी में किसी काम से बाहर गई थीं। घर पर उनकी दस वर्षीय बेटी ममता अकेली थी, जो कुछ सामान लेने दुकान चली गई। उसी दौरान मौका पाकर पड़ोसी महिला घर में घुस गई और बक्से से सोने की टप्स, मंगलसूत्र, चांदी की तोड़िया, मीना व कुछ नगदी चोरी कर ले गई। वह घर लौटीं और हल्ला मचाया तो आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सामान गाजीपुर में बेच आई है और वह सामान वापस करा देगा। बाद में वह मुकर गया। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...