सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र स्थित आफिसर कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर निवासी महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आफिसर कॉलोनी के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली पीड़िता के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके बच्चों का चाल चलन ठीक नहीं है। टोकने पर परिवार उनसे रंजिश रखता है और 22 सितंबर को देर रात जब उसके पति अपने दोस्त के घर गए हुए थे तो उनके दरवाजे की कुंडी बजने पर उसने सोचा कि पति लौट आए हैं और जब दरवाजा खोला तो शराब के नशे में धुत पड़ोसी जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि पड़ोसी ने उससे छेड़छाड़ की। शोर होने पर उसकी बेटी जाग गई तो उससे भी दुर्व्यवहार किया। पति के आने पर उसने पूरी घटना बताई और कार्रवाई के ...