कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी मनोज कुमार केसरवानी ने बताया कि बुधवार की रात वह और उसके परिजन खाने के बाद सो गए। इस दौरान दीवार फांदकर भीतर घुसे चोर बैट्री व इनवर्टर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने खोजबीन की तो पता चला कि पड़ोसी अमित दिवाकर ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित दिवाकर व उसके साथी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके साथी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...