मेरठ, मई 22 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की एक युवती ने पड़ोसी पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पिछले काफी समय से वह मनमानी करता आ रहा है। पुलिस ऑेफिस आयी युवती ने बताया कि वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक उसके घर पर आ गया और उसकी धोखे से अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वह उसे वह अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और दुष्कर्म किया। सोमवार को उस युवक ने फोन किया और उसे मिलने का दबाव बनाया। उसने जब मना किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दबाव में वह उससे मिलने चली गई। आरोपी उसे लेकर होटल में पहुंचा और दोबारा दुष्कर्म किया। अफसरों ने युवती की शिकायत पर लिसाड़ीगेट पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...