बागपत, अप्रैल 28 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर जवाहरनगर गांव निवासी बिट्टू ने बताया कि उनके साथ पड़ोस का एक परिवार आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता है। गत 23 अप्रैल की शाम वह आरोपियों के घर के बाहर से गुजर रहा था, तो आरोपियों ने उसे रोक लिया। परिवार के युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना तभी पुलिस को दी गई थी। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह ओर उसका परिवार डरा-सहमा है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोनू, काला, अंकुश, सतपाल, सतीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...