प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। बहरिया थाना क्षेत्र के बीरभानपुर सिकंदरा के युवक का अपहरण कर झाड़ियों में फेंक जाने के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। युवक ने खुद ही अपहरण की झूठी कहानी बनाकर गांव के एक परिवार के फंसाने की साजिश रची थी। युवक व उसके परिवार पर पहले से विपक्ष पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग सवा 11 बजे अर्जुन प्रसाद यादव निवासी बीरभानपुर सिकंदरा ने पुलिस को उनके बेटे शिवजीत यादव उर्फ बंशल यादव का अपहरण होने की सूचना दी। साथ ही बताया कि हाथ पैर बधे हाल में थरवई क्षेत्र के सरायचंडी में सड़क किनारे मिला है। एसीपी फूलपुर और थाना प्रभारी बहरिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। शिवजीत के परिजनों ने रविवार को गुमशुद...