फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। गांव गोंछी में पंचायत भवन निर्माण लेकर हुई कहासुनी में पड़ोसियों ने एक व्यक्ति के परिवार हमला कर दिया। इसमें पीड़ित समेत उनके पूरे परिवार के सदस्यों को चोट आई है। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अनीश गांव गोंछी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 19 अप्रैल को उनके गांव में पंचायत भवन निर्माण को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया था। उसमें उनके चाचा दिलशाद भी गए थे। वहां मौजूद युनूस, तालीब, तालिम, आजाद , अरमान, काबिल, शाकिब, खालिद आदि ने उनके चाचा पर हमला कर दिया। साथ ही घर पर पथराव किए। इसमें उनके चाचा और चाची समेत पूरे परिवार को चोट आई है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...