लखनऊ, दिसम्बर 2 -- गोमतीनगर विस्तार इलाके में पड़ोसी ने शादी समारोह से लौटते समय किशोरी को स्कूटी पर लिफ्ट दी और फिर रास्ते व घर की गली में पहुंचकर छेड़खानी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने कहीं शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी। बचकर भागी पीड़िता गिरकर घायल हो गई। उसकी मां ने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। गोमतीनगर विस्तार की एक महिला के मुताबिक, वह शादी समारोह में 14 वर्षीय पुत्री के साथ कौशलपुरी गई थी। वापस आने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। उसी शादी में उनका पड़ोसी संजय यादव पत्नी के साथ गया था। गेट पर कैब पहुंचने पर संजय बोला कि वह किशोरी को लेकर स्कूटी से घर पहुंच रहा है और आप पत्नी के साथ कैब से आइए। इस दौरान आरोपी ने पत्नी को कैब में बैठा दिया और किशोरी को अपनी स्कूटी पर बैठाकर चल दिया। कुछ देर बाद पीड़िता की मां...