रुद्रपुर, जनवरी 27 -- किच्छा। घरवालो की गैर मौजूदगी में पड़ोसी ने वृद्धा के कान से सोने के कुंडल, गले से चांदी की चेन व पैरो की चांदी की पायल जबरन छीन ली और गला दबाने का प्रयास किया। वृद्वा के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनोज सक्सेना पुत्र वेद प्रकाश सक्सेना निवासी विकास कालोनी वार्ड 16 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 जनवरी सांय उसकी माता घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोसी कबीर उनके घर में घुस गया। आरोपी ने उसकी मां का गला दबाने का प्रयास किया। आरोपी उसकी माता के कान से सोने के कुंडल, चांदी की चैन और पैरों की चांदी की पायल जबरदस्ती छीनकर भाग गया। मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद कबीर भाग गया। कबीर के भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर...