भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज बिंदटोली निवासी 73 वर्षीय विनय कुमार सिंह को पड़ोस के लोगों ने सोमवार शाम को लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे घायल ने बताया कि उनके सिर पर नौ टांके लगे हैं। बायां घुटना भी टूट गया है। पड़ोसी ने पुराने विवाद को लेकर झूठा आरोप लगाकर मारपीट की। मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...