मेरठ, फरवरी 2 -- कंकरखेड़ा। युवती से पड़ोस के युवक ने मोबाइल नंबर मांगा तो युवती के जीजा ने उसे पीटकर घायल कर दिया। दोनों पक्ष ने थाने जाकर एक-दूसरे की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार नंगलाताशी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को 15 दिन पहले बच्चा हुआ था। घरेलू कार्य के लिए उसने अपनी साली को मुजफ्फरनगर से बुला लिया। आरोप है पड़ोस में रहने वाले युवक ने साली से उसका मोबाइल नंबर मांगा। युवती ने नंबर देने से मना कर दिया। युवती ने अपने जीजा को इस बारे में बताया। जीजा ने पड़ोसी युवक से सुधर जाने को कहा। इस पर दोनों में मारपीट हो गई। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...