लखनऊ, फरवरी 14 -- लखनऊ। सआदतगंज कोतवाली में युवती ने पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी करीब छह महीने से युवती का पीछा कर रहा था। वजीरबाग निवासी युवती के मुताबिक मोहल्ले का अनुराग गुप्ता कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। 24 जनवरी को युवती प्लॉट की तरफ जा रही थी। अनुराग उसके पीछे लग गया। प्लॉट में पहुंचने पर आरोपित ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली देते हुए भाग गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने उसके घर की तरफ कैमरा भी लगा रखा है। जिसकी मदद से अनुराग युवती की हर गतिविधि को देखता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...