धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया लाहबनी आंगनबाड़ी स्कूल के पास रहनेवाले रोहित कुमार पासवान पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया। रोहित ने 25 अप्रैल को मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को पड़ोस में रहनेवाले रोहित पासवान मुर्मू और किशन उर्फ पीगी नामक युवकों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दिए आवेदन में रोहित पासवान ने बताया कि 25 अप्रैल को वह लाहबनी धैया बस्ती में बैठा था। इसी बीच दोनों गाली-गलौज करते हुए आए और पिस्टल की बट से सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद डंडे और रॉड से भी दोनों ने मारपीट की। 12 मार्च को दोनों ने उसकी कार का नंबर प्लेट उखाड़ दिया था और शीशा भी तोड़ दिया था। उस मामले में भी थाना में शिकायत की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...