सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के मोहल्ला चंद्रनगर में पड़ोसी ने छत के जरिए घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीडि़ता ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला चंद्र नगर महिला का आरोप है कि छह नवंबर की दोपहर आरोपी जय कुमार पुत्र श्याम सुंदर शराब के नशे में अपने मकान की छत पर बनी मोंटी से चढ़कर उसके घर की छत पर आ गया और तोड़फोड़ की। जब वह छत पर पहुंची तो उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर उसके दोनों बच्चे भी छत पर आ गए और किसी तरह उसे आरोपी से छुड़ाया। आरोपी ने उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए अपने घर की छत से फरार हो गया। फोन पर सूचना मिलने पर पति भी घर आया और 112 पर कॉल कर पुलिस को भी मामले से अवगत करा...