रुडकी, नवम्बर 7 -- ग्राम मन्नाखेड़ी निवासी महिला पर उसके पड़ोसी ने दरांती से सिर पर वार कर दिया। आरोपी ने महिला की नाबालिग बेटी पर भी हमला किया है। पीड़िता के पति ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बबीत निवासी मन्नाखेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे पड़ोसी रीपि उनके घर पर पहुंचा। अचानक गुस्से में आकर दरांती निकाल ली। उसकी पत्नी सुमन घरेलू काम में लगी थी, तभी आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इतना जोरदार वार हुआ कि महिला के सिर पर 12 से अधिक टांके लगाने लगे हैं। महिला की नाबालिग बेटी उसे बचाने आई तो आरोपी ने उसे पर भी हमला बोल दिया। घायल महिला को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सि...